सूरत : अवध मार्केट में ओजेर आलम फर्जी आधार कार्ड बनाकर अर्जुन सिंह के नाम से कर रहा था कारोबार
हिन्दू संगठन ने पूणा पुलिस थाने में की शिकायत
न्यू बॉम्बे मार्केट के पास अवध मार्केट में मुस्लिम युवक हिंदू नाम धारण कर से व्यापार करने की बात से बवाल मच गया। हिंदू संगठन के सदस्यों मुस्लिम युवक के दो आधार कार्ड जब्तकर इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह भी आरोप लगाया गया है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया है।
जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण गुजरात विभाग के संयोजक नरेंद्र चौधरी को सूचना मिली कि न्यू बॉम्बे मार्केट के पास अवध मार्केट में रूहि फैशन के नाम से कारोबार करने वाले कपड़ा व्यापारी अर्जुन सिंह ने फर्जी आधार कार्ड बना रखा है और वह मुस्लिम युवक है। तो विहिप के सदस्य दुकान पर पहुंचे और व्यापारी का ऑन कैमरे पर भंडाफोड़ किया। व्यापारी की जेब से दो आधार कार्ड मिले। एक आधार कार्ड पर ओजेर जुगुन अनवर आलम निवासी- उषानगर सोसायटी, उधना- मूल चंपारण, बिहार) लिखा है । तो दूसरे आधार कार्ड में अर्जुनसिंह ( मूल पाली राजस्थान ) लिखा है।
ओजेर आलम पिछले 8 माह से अर्जुनसिंह के नाम से कपड़े का व्यवसाय कर रहा था। यह बाज उजागर होने पर बाजार में बवाल मच गया। पुणा पुलिस को मौके पर बुलाया गया था। वीएचपी के नरेंद्र चौधरी ने फर्जी आधार कार्ड मामले में ओजेर आलम के खिलाफ अर्जी दाखिल की है। साथ ही साथ आलम ने नाम व धर्म बदल कर अन्य कृत्य करने की आशंका जतायी है। पुणा पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।