
प्रादेशिक
जिला परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी वालुसिह चदाणा ने नामांकन दाखिल किया
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिला परिषद के चुनाव को लेकर काफी सरगर्मियां थी। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद शांत हो गई।जिला परिषद वार्ड 1 के चुनाव को लेकर काफी चर्चाएं और गोष्ठियां की गई।आखिर कार नाम फाइनल होने के बाद उम्मीदवार को सूचना दी गई। भाजपा के पुनावली निवासी वालुसिह चदाणा ने आज निर्वाचन आयोग के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। वालुसिह पुनावली के पूर्व सरपंच रह चुके है। उनका नामांकन दाखिल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वालुसिह को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष भँवरसिह पंवार, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, सायरा प्रतिपक्ष सोहनसिंह एवं सायरा मंडल अध्यक्ष दिनेश सेन, लक्ष्मणसिंह झाला, लक्ष्मणसिंह राव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।