धर्म- समाजसूरत

जैसलमेर में दादा जिनदत्तसुरि चादर महोत्सव होगा: मंगल प्रभात लोढ़ा

समाज, व्यापार में परस्पर संयोग प्राप्त कर एक परिवार बने : आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी

सूरत। शहर के पाल में श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन श्री संघ पाल स्थित श्री कुशल कांति खरतरगच्छ भवन में पाल में दो दिवसीय संघशास्ता वर्षावास राष्ट्रीय अधिवेशन अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद एवं अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी के पावन निश्रा में हो रहा है। शुक्रवार 27 को गुरूवंदन, ध्वजारोहण, भावों से दीप प्रज्वोलित कर शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन में जिसमें पूरे भारत भर से 1500 अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद एवं अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद से सदस्य शामिल हुए।

इस अवसर पर आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी ने कहा कि केयूप की स्थापना 2015 को और केएमपी 2016 को हुई। आठ हजार युवा और छह हजार महिला इसमें जुड़ी है। धर्म के क्षेत्र में ही नहीं समाज, व्यापार में परस्पर संयोग प्राप्त कर एक परिवार बने इस लक्ष्य के साथ स्थापना की गई है। पिछले नौ सालों से पूरे भारत में केयूप और केएमपी शाखाएं कार्यरत है। हर साल अधिवेशन होता है, जिसके तहत सूरत में 8 वां राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। इसमें विचारों का आदान प्रदान किया जा रहा है।

मनितप्रभ म. सा. ने कहा कि संमेलन विचारों का आदान प्रदान करने का एक अच्छा माध्यम है। हमें जीवन बनाना है तो समय का सदउपयोग करना पड़ेगा।समयप्रभ सागर जी ने अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य की बड़ी समस्या है। स्वस्थ्य मन का मिलन बहुत दुर्लभ है।डॉ. विधुतप्रभा जी म.सा. ने अपने उदबोधन में कहा कि इसका रायपुर में बीज बोया गया था। उन्होंने केयूप की विहार व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में समस्याओं का संघर्ष द्वारा नहीं समाधान करके समस्या का निवारण करना चाहिए।

भारत भर से जुटे सदस्य, किया विचारों का आदान- प्रदान

अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष सुरेश लोणिया, चेन्नई ने कहा कि केयूप एक विधान और आदेश के मूल सिद्धांत पर परस्पर समन्वय, समर्पण भाव से कार्य करने के लिए बना है। अनुशासन में रहना है, लेकिन वह भी समर्पण के साथ। केयूप के पिछलों सालों का लेखा जोखा की जानकारी देते हुए कहा कि बाडमेर में बना केयूप भवन और साधार्मिकों के लिए बने फ्लैटों का भी लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा।

राष्ट्रीय अधिवेशन दौरान पधारे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने संबोधन में कहा कि इस संसार में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है कि जिसके जीवन में कोई रूकावत नहीं आती हो। इससे बाहर निकलने का एक ही रामबाण उपया है कि आंख बंद कर अपने चारों गुरूदेवों को याद कर लिया करो। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में दादा गुरूदेव की चादर की पुर्न स्थापना की जाएगी। जैसलमेर में दादा जिनदत्तसुरि चादर महोत्सव होगा

केयूप पाल शाखा से स्वागत भाषण करते हुए आशिष मरडिया ने पूरे भारत भर से विभिन्न शाखाओं से आए केयूप और केएमप सदस्यों की अनुमोदना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button