सूरत

सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जनरल मीटिंग में अहम फैसला, जानें

टेम्पो वाले भी नहीं उठाएंगे 65 किलो से अधिक का पार्सल

सूरत कपड़ा बाजार में लंबे समय से पार्सल के वजन को लेकर असमजंस की स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों इस पर कपड़ा बाजार में विभिन्न संगठनों के साथ बैठकों का भी दौर चला। इस बीच सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आज गुरूवार 29 अगस्त को एक जनरल मीटिंग का एक होटल में आयोजन हुआ। मीटिंग में पिछले दिनों से चल रही पार्सल के वजन तथा बॉक्स के साइज को लेकर एवं माल का बीमा इंश्योरेंस जैसे विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसंमति से निर्णय लिया गया कि 01 सितंबर 2024 से 65 किलो के ऊपर कोई भी पार्सल की बुकिंग समस्त ट्रांसपोर्ट कंपनी नहीं लेगी।

साथ ही इस मीटिंग में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग मजदूर यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी इस बात का समर्थन दिया है कि उनके टेंपो वाले 01 सितंबर 2024 से 65 किलो से अधिक का पार्सल तथा ओवर साइज का बॉक्स मार्केट से नहीं उठाएंगे।

इस अवसर पर मीटिंग में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले, चेयरमैन बनारसीदास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, सेक्रेटरी नेहल बुद्धदेव, उप प्रमुख नरेंद्र भद्र, आरके सिंह, सुरेश अग्रवाल, गुरमीत , खत्री, राहुल अरोड़ा, हरीश वेद, सुनील गांधी, जुबेर भाई, जाफर भाई, नीरज सिंह, जयंती भाई, राजू भाई आजाद, राजू भाई शाह पटेल, गोविंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग मजदूर यूनियन के उमाशंकर मिश्रा, शान खान, देव प्रकाश पांडे, किन्नी शुक्ला, बबलू पांडे, राहुल पांडे, संतोष मिश्रा, पप्पू हनुमान प्रसाद शुक्ला, धरणीधर पांडे, अंकित मिश्रा, परशुराम शुक्ला रिंकू दुबे, समेत बड़ी संख्या में मजदूर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button