श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भादी अमावस महोत्सव 1 सितंबर से
कोलकाता की नृत्य नाटिका एवं छप्पन भोग मुख्य आकर्षण होगा
सूरत। श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय भादी अमावस महोत्सव 1 से 3 सितंबर 2024 तक मनाया जाएगा। दादीजी के सबसे प्रिय दिन भादी अमावस महोत्सव निमित्त 1 सितम्बर को एक्जिवेशन हॉल सरसाणा सूरत में आयोजन होगा।
आज गुरुवार 29 को राणी सतीजी मन्दिर के प्रांगण में महोत्सव की जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष विश्वनाथ पचेरिया ने बताया कि इस तीन दिन के कार्यक्रम में अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रविवार 1 सितम्बर को दोपहर सवा 12 बजे से अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योत एवं मंगल पाठ सहित नृत्य नाटिका का आयोजन होगा।
श्रीमती सुरभि बिरजुका मंगलपाठ का वाचन करेंगी। इनके साथ 1500 सुहागिन महिलाएं दादीजी को मंगल पाठ सुनाएंगी। महोत्सव के पहले दिन तकरीबन 10 हजार भक्तों के जुड़ने की संभावना है। वहीं शाम 7 बजे से महाप्रसाद का आयोजन होगा। इस अवसर पर समिति के सचिव मुरारीलाल सुरेका, गोपाल कोटरीवाल, सुभाष टिबड़ेवाल, अनुप जालान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
भजनों से दादीजी को रिझाएंगे
सोमवार 2 सितंबर को सुबह 10 बजे से दादीजी चरण पादुका अभिषेक एवं सायं 5 बजे से ज्योत भजन श्री राणी सतीजी मंदिर, सीटी लाईट, सूरत में होगा। इसी दिन सायं 5 से 7 बजे तक गायक श्रीमती मनीषा अग्रवाल तथा रात्रि 8 बजे से संजय अग्रवाल एवं पार्टी (सूरत) भजनों से दादीजी को रिझाएंगे। महोत्सव में कोलकाता की नृत्यनाटिका एवं 56 घरों से दादीजी के भक्तों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का छप्पन भोग मुख्य आकर्षण होगा।
अमावस ज्योत एवं मंगल पाठ
मंगलवार 3 सितम्बर को सुबह 5 बजे सें धोक-जात एवं सुबह 6 बजे से दादीजी का अभिषेक श्री राणी सतीजी मंदिर सिटीलाइट में होगा। वहीं दोपहर 2:30 बजे अमावस ज्योत एवं मंगल पाठ श्रीमती कुसुमलता झुनझुनवाला एवं श्रीमती बबिता अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। उसके बाद रात 8 बजे से ज्योत-भजन का आयोजन गायक राकेश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।