Uncategorized

जूनागाम में AM/NS India के सहयोग से निर्मित नवचेतन इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

हजीरा क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने के प्रति AM/NS India की प्रतिबद्धता

हजीरा – सूरत, मई 17, 2025: आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (AM/NS India) ने आज हजीरा क्षेत्र में सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे अपने प्रयास को सफलतापूर्वक साकार किया है। जूनागाम गांव में नव-निर्मित नवचेतन इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन AM/NS India की CSR पहल “पढ़ेगा भारत” के अंतर्गत किया गया। इस विद्यालय का उद्घाटन  मुकेश पटेल, राज्य मंत्री – वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं जल आपूर्ति विभाग, गुजरात सरकार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर   संदीप देसाई, विधायक – चोर्यासी,  संतोष मुंधड़ा, एग्जिक्युटिव डायरेक्टर एवं डिप्टी CTO, AM/NS India, डॉ. विकास यादवेंदु, हेड – CSR, AM/NS India, तथा सरकार एवं कंपनी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नवचेतन इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना वर्ष 2016 में जूनागाम के नवचेतन विकास मंडल द्वारा की गई थी। गांव में गुणवत्तापूर्ण अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए AM/NS India ने इसके भवन निर्माण में सहयोग प्रदान किया है। नया भवन नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। यह स्कूल गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड (GSEB) से संबद्ध है। वर्तमान में इस स्कूल में कुल 596 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं – जिनमें 366 लड़के एवं 230 लड़कियाँ शामिल हैं।

AM/NS India के सहयोग से विद्यालय का निर्माण कार्य वर्ष 2023 में आरंभ हुआ और मार्च 2025 में पूर्ण हुआ। इस नए भवन में कुल 12 कक्ष शामिल हैं – जिनमें 8 कक्षाएं, प्राचार्य एवं स्टाफ के लिए कार्यालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, पीने के पानी की सुविधा, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, तथा खेलकूद हेतु एक खुला मैदान शामिल है।

उद्घाटन अवसर पर  मुकेश पटेल ने कहा, “नवचेतन इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन उद्योग एवं समुदाय के बीच उत्कृष्ट सहयोग का आदर्श उदाहरण है। शिक्षा विकास की नींव है और हजीरा क्षेत्र में AM/NS India ने जिस प्रकार से गुणवत्तापूर्ण अंग्रेज़ी माध्यम की शिक्षा सुविधा प्रदान की है, वह अत्यंत सराहनीय है। यह पहल हजीरा की नई पीढ़ी को सशक्त बनाएगी और आस-पास के क्षेत्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।”

संदीप देसाई ने कहा, “इस प्रकार की शैक्षणिक अवसंरचना बच्चों के भविष्य निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। AM/NS India द्वारा स्थानीय समुदाय के लिए निभाई जा रही जिम्मेदारी और शिक्षा क्षेत्र में दिया गया सहयोग प्रशंसा के योग्य है।”

संतोष मुंधड़ा ने कहा, “‘पढ़ेगा भारत’ पहल के अंतर्गत हमने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के माध्यम से विकास लाने का जो प्रयास किया है, वह हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। शिक्षा क्षेत्र में दिया गया योगदान भविष्य में किया गया निवेश है। इस स्कूल भवन के निर्माण में सहयोग के माध्यम से हमने विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए एक बेहतर माहौल प्रदान करने का प्रयास किया है। हजीरा क्षेत्र के समग्र विकास में यह स्कूल एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा।”

इस अवसर पर  मुकेश पटेल ने हजीरा क्षेत्र के राजगिरी गांव में AM/NS India द्वारा निर्मित नई स्मार्ट आंगनवाड़ी का भी उद्घाटन किया। इन आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिए खेल-आधारित शिक्षण पद्धतियाँ, प्रौद्योगिकी आधारित पाठ्यक्रम और समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

साथ ही, माननीय विधायक ने AM/NS India द्वारा संचालित प्लेसमेंट लिंक हजीरा डिजिटल स्किल डेवलपमेंट सेंटर (HSDC) का भी दौरा किया और वहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी द्वारा समुदाय सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की भी सराहना की।

नवचेतन इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण, स्मार्ट आंगनवाड़ी में सहयोग, और प्लेसमेंट लिंक स्किल सेंटर जैसी पहलें AM/NS India की समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं – जो हजीरा एवं आसपास के क्षेत्रों में निरंतर, सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन लाने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम हैं और हर किसी के लिए उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का प्रतीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button