
Uncategorized
सूरत : सुड़ा संस्कृति आवास से सिटीबस सेवा शुरू
नागरिक सार्वजनिक परिवहन सेवा का लाभ ले सकेंगे
सूरत महानगरपालिका की ओर से शनिवार से जहांगीरपुरा-जहांगीराबाद स्थित सुड़ा संस्कृति आवास के लोगों के लिए सिटीबस सेवा का आरंभ किया गया है। विधायक पूर्णेश मोदी और मनपा में सार्वजनिक परिवहन सेवा के चेयरमैन सोमनाथ मराठे ने बस को हरी झंडी दिखाई।
सोमनाथ मराठे ने बताया कि शहर के अधिक से अधिक नागरिकों सार्वजनिक परिवहन सेवा का लाभ ले सके इसके लिए मनपा प्रयासरत है। जहांगीराबाद क्षेत्र में स्थित सुड़ा संस्कृति आवास में बड़ी संख्या में परिवार रहते है। उनकी मांग थी कि आवास से सिटीबस की सेवा उपलब्ध हो। उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर चलने वाली बस का विस्तार कर उसे सुड़ा संस्कृति आवास तक किया गया है।