प्रादेशिक

किंग सेना द्वारा मावली अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरण और सामग्री भेंट

उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) कोरोना महामारी से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले और उनके इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आए। इस मानवीय उद्देश्य को पूरा करने के लिए किंग सेना  की ओर से मावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना मरीजों के इलाज में उपयोग आने वाले मेडिकल इक्यूपमेंट आज प्रदान किये गए।
किंग सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह के निर्देशन मेंअस्पताल को किंग सेना द्वारा 5 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर , 1 ऑक्सीजन कोंसेट्रेटर, 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 5 ऑक्सीजन सिलेंडर की, 10 प्लस ऑक्सीमीटर 10 थर्मल स्कैनर, 500 n95 मास्क, 500 ईमेल की 10 सेनीटाइजर बॉटल,  लिक्विड हैंड वॉश बॉटल 50,  ग्लूकोस मीटर 5,  ग्लूकोस कंटेनर स्ट्रिप 500, ऑक्सीजन मास्क सेट 20,  सैनिटाइजर स्टैंड 10, यूटिलिटी ग्लब्स 20, पीपीई किट 10 ओर 100 फेस शिल्ड भेंट किये गए।
इस दौरान तहसीलदार रतनलाल कुमावत, सीआई चंद्र शेखर क़िलानीय, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हामिद हुसैन, बीडीओ जितेंद्र सिंह, किंग सेना उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, महासचिव सुनील निमावत, संगठन मंत्री प्रमोद श्रीमाली, मावली संयोजक प्रकाश वीरवाल ओर कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button