पूर्व मंत्री रमेश दुबे का हाल जानने उनके घर पहुंचे कृपाशंकर सिंह
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के बारे में एक बात जग जाहिर है कि वे उत्तर भारतीय समाज को ताकत और दिशा देने वाले लोगों का ना सिर्फ हमेशा ध्यान रखते हैं अपितु उनके सुख दुख में हमेशा उनका साथ भी देते हैं।
उन्हें कल मालूम पड़ा कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे रमेश दुबे की तबीयत थोड़ी खराब है। सुनने भर की देर थी, आज सुबह ही वे उनके घर पहुंच गए। अस्वस्थता के बावजूद कृपाशंकर सिंह को देखते ही रमेश दुबे के चेहरे पर रौनक आ गई । अपनी चिर परिचित स्टाइल में वे घंटो तक हंसी मजाक करते रहे। बीते राजनीतिक जीवन पर भी तमाम चर्चाएं हुई। एक दूसरे की टांग खींचने वाले नई पीढ़ी के नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी दुख जताया गया।
कहना गलत नहीं होगा कि कृपाशंकर सिंह के जाते-जाते रमेश दुबे पूर्ण स्वस्थ नजर आने लगे। इस अवसर पर समाजसेवी अर्जुन सिंह, कृपा शंकर पांडे तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे।