समाज को जागरूक करने के लिए माहेश्वरी समाज ने दिखाई, द केरला स्टोरी फिल्म
Maheshwari Samaj screened The Kerala Story film to make the society aware
भायंदर। मीरा भायंदर शहर में महेश्वरी समाज सदा से ही जागरूक, सहकार्य व सहायता का कार्य करता रहा है, ऐसे में चर्चित फ़िल्म “द केरला स्टोरी” के ऊपर विवाद होने पर माहेश्वरी समाज ने मीरा भाईंदर में रह रहे सभी समाज के वर्गों को जागरूक करने के लिए “द केरला स्टोरी” फिल्म दिखाने का निर्णय लिया।
इसी निर्णय के तहत 13 मई को लगभग ढाई सौ लोगों को भाईंदर पश्चिम के मैक्सिस मॉल में “द कैलाश स्टोरी” फिल्म दिखाया गया। इस फिल्म को दिखाने में महेश्वरी ट्रस्टी मंडल भाईंदर तथा जिला सचिव भारतीय जनता पार्टी के विट्ठल नावंधर, भाईंदर ज़िला माहेश्वरी सभा सचिव पवन सारडा तथा भाईंदर जिला माहेश्वरी युवा संगठन सचिव अंकित गट्टानी, कोमल नावंधर ने हम भूमिका निभाई।
पिक्चर देखकर निकलने पर विट्ठल नावंधर ने फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर का आभार व्यक्त करते हुए समाज के लोगों से अपील किया की “द केरला स्टोरी” फिल्म सिर्फ हिंदू वर्ग के लिए नहीं अपितु समाज के सभी धर्मों जातियों के पुरुष व महिलाओं को देखना चाहिए, क्योंकि “द केरला स्टोरी” फिल्म किसी धर्म विशेष के ऊपर नहीं बनाई गई है बल्कि यह फिल्म आतंकवाद के ऊपर चोट करती हुई दिखाई पड़ती है। हमारे समाज की महिलाओं को आतंकवादियों द्वारा किस कदर प्रेम जाल में फंसा कर कुछ आतंकवाद के कार्य में ढकेलने का कार्य किया जा रहा है, उसी विषय को ही इस फिल्म में भुनाया गया है।
इसी फिल्म को देखकर निकली कृष्णा फाउंडेशन की ट्रस्टी कोमल नावंधर ने महिलाओं को जागरूक करते हुए संदेश दिया की महिलाओं तथा युवाओं को खुद के विवेक से फैसला करना चाहिए, क्योंकि परिवार के लोग मां बाप बच्चों को इसीलिए अच्छी शिक्षा देने हेतु बाहर भेजते हैं कि हमारे बच्चे शिक्षित हो और शिक्षित होकर सही गलत का फैसला स्वयं कर सके। इसलिए हमारे समाज के युवाओं और महिलाओं को स्वयं विवेक से फैसला करते हुए अपने मां-बाप, गुरु, आपने समाज धर्म की चिंतन करते हुए रक्षा करनी चाहिए।
“द केरला स्टोरी” फिल्म के बारे में बताते हुए पवन सारडा ने कहा कि जिस तरह से इस फिल्म को लेकर समाज में माहौल खराब किया गया है यह सरासर गलत है यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद को उजागर करने पर आधारित है। किस कदर भोली भाली लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर आतंकवादी अपना मतलब सिद्ध करते हैं उसी से जागरूक करने के लिए “द केरला स्टोरी” फिल्म बनाई गई दिखती है। यह फिल्म काफी बेहतरीन और लोगों को देखने के और समझने लायक है।
“द केरला स्टोरी” फिल्म को दिखाकर समाज को जागरूक करने में संस्था के विठ्ठल नावंधर जिला सचिव भारतीय जनता पार्टी तथा ट्रस्टी-माहेश्वरी मंडळ, भाईंदर ज़िला माहेश्वरी सभा सचिव पवन सारडा, भाईंदर जिला माहेश्वरी महिला सभा सचिव बबीता तोषनीवाल, भाईंदर जिला माहेश्वरी युवा संगठन सचिव अंकित गट्टानी, कोमल नावन्धर ट्रस्टी-कृष्णा फाऊंडेशन के लोगों का प्रमुख योगदान रहा।