धर्म- समाज

नीलमणि कृपालु दास के आध्यात्मिक प्रवचन में उमड़ा मीरा भायंदर

भायंदर। जगतगुरु कृपालु जी महाराज के सुयोग्य पौत्र नीलमणि कृपालु दास का विलक्षण आध्यात्मिक अलौकिक प्रवचन भायन्दर के जेसल पार्क चौपाटी पर विगत 20 दिसंबर से चल रहा है। इन पांच दिनो के प्रवचन में महराज जी ने यह बताया कि हम सब जीवों का लक्ष्य क्या है? लक्ष्य है आनंदम प्राप्ति और इस आनंदम प्राप्ति के हेतु हमने अनादिकाल से अनंता अनंत प्रयत्न किए, किंतु हर समय असफल ही रहे, क्योंकि एक गुरू के सानिध्य से ही कोई जीव भगवद ज्ञान या भगवद प्राप्ति कर सकता है।

अपने प्रवचन में महराज जी ने वेद, पुराण, उपनिषद्, भागवद पुराण और गीता के उद्धरणों से यह सिद्ध किया कि समस्त ग्रंथ यही बताते है कि भगवद प्राप्ति ही इस मानव देह का उद्देश्य है। प्रवचन के आयोजक राधे राधे ग्रुप के सदस्य एड. सतीश चौबे, जी. के. सिंह, सतीश सिंह, रमेश सिंह, माधव, पवन शुक्ला, कमलेश उपाध्याय, महेश कब्डवाल, अशोक परसरामपुरिया , इत्यादि का विषेश योगदान है। प्रवचन में डा सुधाकर मिश्र पुरुषोत्तम पांडे, शारदा पांडे, डा राकेश मिश्रा, जे पी मिश्रा, अरविंद सिंह, एड आर जे मिश्रा, रवींद्र मिश्रा,संतोष मिश्रा, आनन्द पाठक, राजिवमनी त्रिपाठी इत्यादि महानुभावों समेत पूरा भायन्दर उमड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button