
मीरा रोड में नरेंद्र मेहता ने किया नया रोड एवं स्टैंप कंक्रीट के काम का उद्घाटन
मीरा रोड में नरेंद्र मेहता ने किया नया रोड एवं स्टैंप कंक्रीट के काम का उद्घाटन
भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रभाग क्र -21 के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेविका सभापति श्रीमती वंदना संजय भावसार, नगरसेवक अनिल रावजी विराणी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह के प्रयासों से स्थानीय रहिवासियों के मांग पर सेक्टर -8 एवं सेक्टर -9 के बीच नया रोड को बनाने एवं सेक्टर-9 मे बिल्डिंग नं. B-1 से B-7 तक गटर के उपर स्टैंप कंक्रीट करने के काम का उद्घाटन पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के करकमलों से आज 7 अगस्त,रविवार को B-3,4 के पास सेक्टर -9 शांतीनगर मीरारोड पूर्व मे सभी प्रमुख मान्यवरों के गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।
स्थानीय नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि यह नया रोड बनाने का काम स्थानीय रहिवासियों के मांग पर किया गया। उन्होने उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाजपा नगरसेवकों नगरसेविकाओं ,कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय रहिवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।