सूरत : हरी कृपा मार्केट में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहित
मारवाड़ी सेवा संगठन एवं रतनगढ़ नागरिक परिषद के तत्वावधान में हुआ रक्तदान शिविर
सूरत। शहर के रिंगरोड कपड़ा बाजार के हरी कृपा मार्केट पार्किंग प्रांगण में मारवाड़ी सेवा संगठन एवं रतनगढ़ नागरिक परिषद द्वारा आज शनिवार 28 सितंबर को ब्लड डोनेशन कैंप का शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड की कमी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दायित्व निभाते हुए संगठनों द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विशाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस रक्तदान शिविर में किरण हॉस्पिटल की टीम द्वारा सेवा दी गई। शिविर में 120 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिनमें से 101 लोगों ने महादान रक्तदान किया। रक्तदाताओं को उपहार दिए गए। साथ ही अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। सेवा संगठन एवं रतनगढ़ नागरिक परिषद के शेखर बेद, योगेश बजाज, इंद्रजीत किशोर बजाज, विशाल अग्रवाल ने कहा कि हमारे द्वारा समाजपयोगी कार्य हमेशा किए जाते है, और आगे भी निरंतर किए जाएंगे।