
सूरत : कपड़ा बाजार में ठगी के मामले में 3 साल से फरार चल रहा आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
सूरत के उधना व सलबतपुरा थाने में दर्ज लाखों की कपड़ा ठगी के मामले में शामिल आरोपी तीन साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, उसी समय सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर उसे नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।
सूरत क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि सलबतपुरा व उधना थाने में दर्ज कपड़ा ठगी के अपराध में शामिल आरोपी फिलहाल नवी मुंबई में घूम रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए सूरत क्राइम ब्रांच की एक टीम ने नवी मुंबई के तलोजा इलाके में जाकर आरोपी रसीद उर्फ नासिर रजाक गगन (34) को दबोच लिया।
तीन साल से फरार था
आरोपियों के खिलाफ साल 2020 में साल 2020 में सलाबतपुरा थाने में 22.81 लाख व उधना थाने में 15.16 लाख रुपये न देकर व्यापारी से ठगी की गयी। दोनों थानों में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया था और अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था।
आरोपी मुंबई में टैक्सी चला रहा था
आरोपी फिलहाल मुंबई में टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के लिए सलाबतपुरा पुलिस को सौंप दिया है।