
सूरत : अखिल भारतीय सैनी माली समाज ने ट्रैफिक जागरूकता रैली निकाली
राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत का हुआ जगह - जगह स्वागत
सूरत के गोडादरा विस्तार में गुजराती मारवाङी समाज की संस्था अखिल भारतीय सैनी माली समाज द्वारा आज रविवार को ट्रैफ़िक जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत खोडियार चार रस्ता पर राजस्थान युवा संघ के पुनःनियुक्त अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत व सचिव जगदीश शर्मा का स्वागत किया गया। उसके बाद संस्था द्वारा बाइक चालकों को हेलमेट वितरण कर रोड सेफ्टी की निम्न प्रतिज्ञा दिलाई गई। -मैं कभी भी शराब पीकर ड्राइव नहीं करूँगा
– मैं हमेशा सीट बेल्ट पहनूँगा।
– मैं हमेशा आवश्यक दस्तावेज साथ रखूँगा।
– मैं ड्राइव करते हुए मोबाइल का उपयोग नहीं करूँगा।
– मैं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करूँगा।
– मैं हमेशा निर्धारित गति से वाहन चलाऊँगा।
– मैं हमेशा इमरजेंसी वाहनो को आगे जाने की लिए जगह दूँगा।
– मैं हमेशा दुपहिया वाहन हेलमेट लगाकर चलाऊँगा।
उसके बाद डी.जे और वाहन के साथ खुली जीप में ट्रैफिक जागरुकता संदेश की तख्तियों के साथ खोडियार चौक से बाबोसा मंदिर, राजपेलेस,विनायक ,कृष्ण ड्रीम से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची।
गुजराती मारवाङी समाज के अलग अलग समाज के अग्रणियों में जगह जगह माला व दुपट्टा पहनाकर विक्रम सिंह शेखावत का किया स्वागत और रेली पर पुष्प वर्षा की गई।
अंत में भारतवर्ष की आन बान शान….हिंदवा सूरज महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सैनी माली समाज के रामकिशोर गहलोत बुल्ली, गुलाब मारोटिया, नरेंद्र गहलोत,संतोष सांखला के साथ माली समाज व संघ के कार्यकर्ताओं के साथ साथ सर्व समाज के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।