सूरत : फोस्टा ने कपड़ा मार्केटों के पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक, इन विषयों पर की चर्चा
सभी मार्केटों से की रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने की अपील
सूरत के रिंगरोड पर स्थित फोस्टा कार्यालय के बोर्डरूम में आज शुक्रवार 30 अगस्त 2024 सभी मार्केटों के अध्यक्ष, मंत्री बैठक बुलाई गई। जिसमें फोस्टा मेम्बरशिप, फोस्टा अप्लिकेशन और कपड़ा मार्केट विस्तार के सभी कपड़ा मार्केट में वाटर हार्वेस्टिंग के विषय में चर्चा सविस्तर चर्चा की गई।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि फोस्टा सूरत शहर के 70 हजार दुकानों के कपड़ा व्यापारियों के संस्था है, जो पिछले 40 वर्षो से व्यापार हित में कार्यरत है। फोस्टा का संविधान बनकर तैयार है, जिसके अंतर्गत सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। जिसमे मार्केट एसोसिएशन के साथ साथ सभी प्रोसेस्ड कपड़े का व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी फोस्टा का सदस्य बनाया जायेगा।
साथ ही फोस्टा का सॉफ्टवेर बनकर तैयार है, जो जल्दी ही सभी के बीच लाया जायेगा। जिसमें व्यापारियों को एप्लीकेशन के माध्यम से कपड़ा व्यापार की जरुरी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। सभी से यह एप्लीकेशन डाऊनलोड करने का निवेदन किया गया।
फोस्टा द्वारा किए गए कार्यो की दी जानकारी
उन्होंने बताया कि सभी मार्केट एरिया में जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग करवाना आवश्यक है। जिससे आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या से निजात मिल सके। फोस्टा द्वारा पिछले एक वर्ष में किये गए कार्यो की डिटेल्स से सभी को अवगत कराया। मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारी एवं एजंटों ने अति उत्साह से फोस्टा में समर्थन देने की बात कही।
आज की मीटिंग में फोस्टा के पदाधिकारी, विभिन्न कपड़ा मार्केट के अग्रणी व्यापारी, मार्केट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।