सूरत : राज्यपाल देवव्रत आचार्य कल करेंगे एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के सूरत चैप्टर का उद्घाटन
गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित एकल अभियान ट्रस्ट के अन्तर्गत एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के सूरत चैप्टर का उद्घाटन गुजरात के महामहिम राज्यपाल देवव्रत आचार्य द्वारा कल 30 जुलाई रविवार, सुबह 11:00 50 बजे महाराजा अग्रसेन भवन सिटीलाइट, सूरत में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों सहित एकल अभियान के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति भी रहेगी। अपनी बहुमुखी योजनाओं के माध्यम से देश के वनवासी समाज का मुखी विकास करने को प्रयत्नशील एकल अभियान ट्रस्ट की सहयोगी संस्था एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने अपनी नवीन योजनाओं के माध्यम से बहुत ही कम समय में अपने कार्यों से ग्रामीण भारत में अपनी पहचान बनायी है।
देश के वनवासी गांवों में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय संचालित
देश के वनवासी गांवों में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय संचालित करने वाले एकल अभियान के अंतर्गत चलने वाली संस्था वनबंधु परिषद एवं 75 हजार से अधिक संस्कार शिक्षा केन्द्र चलाने वाली एकल श्रीहरि का गत 26 वर्षों से सूरत शहर में चैप्टर है जो वनवासी समाज को साक्षर एवं संस्कारित बनाकर देश की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहा है।
देश के प्रथम चैप्टर के रूप में होगा सूरत में शुभारंभ : चेयरमैन विनोद अग्रवाल
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं पश्चिम जोन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने बताया कि एकल ग्रामोत्यान फाउंडेशन, सूरत का शुभारंभ देश के प्रथम चैप्टर के रूप में होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि – गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत , विशिष्ट अतिथि सनसिटी प्रोजेक्टस, एस्सल ग्रुप के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल, अतिथि विशेष ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी और मुख्य वक्ता एकल अभियान के केन्द्रीय अभियान प्रमुख डॉ. ललन कुमार शर्मा की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी।
नई कार्यकारिणी को चैप्टर का कार्यभार सौंपा जायेगा
सूरत चैप्टर से ग्रामोत्थान के ट्रस्टी एवं पश्चिम जोन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, संरक्षक प्रमोद चौधरी, विद्याकर बंसल, श्रीनारायण पेड़ीवाल, सुरेश अग्रवाल चैप्टर के गठन एवं आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। नव गठित चैप्टर के अध्यक्ष ब्रिजमोहन अग्रवाल, मंत्री संदीप बंसल एवं कोषाध्यक्ष मोहित गोयल सहित नई कार्यकारिणी को चैप्टर का कार्यभार सौंपा जायेगा।
ग्रामोत्थान के अन्तर्गत गुजरात में 23 एवं देश के 22 राज्यों में 181 प्रोजेक्टस
अध्यक्ष ब्रिजमोहन अग्रवाल ने बताया कि ग्रामोत्थान के अन्तर्गत गुजरात में 23 एवं देश के 22 राज्यों में 181 प्रोजेक्टस चलाए जा रहे हैं जिनमें मुख्यतः ग्रामोत्थान रिसोर्स सेंटर, कम्प्यूटर ट्रेनिंग लैब, एकल ऑन व्हील्स (मोबाईल कम्प्यूटर वैन), स्किल डेवलपमेंट सेंटर, इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण केन्द्र, जैविक खेती-बाड़ी के प्रोजेक्टस आदि सक्रियता से चल रहे हैं। गुजरात में 5 और देश में कुल 26 आईवीडी केन्द्र संचालित हैं। सुदूर गांवों के बच्चों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण मिले इसके लिये गुजरात में 6 और देश में 46 एकल ऑन व्हील्स संचालित हैं जिसमें 9 कम्प्यूटर और एलईडी स्क्रीन लगी होती है। इनके माध्यम से अभी तक 28,520 बच्चे प्रशिक्षित हो चुके हैं।
गौ आधारित खेती और खेती आधारित ग्रामोद्योग” को बढ़ावा
ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देकर जहां किसानों को आर्थिक लाभ पहुँचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शहरों में कीटनाशक और रसायनिक खादों से रहित कृषि उत्पाद उपलब्ध करवा कर उनके स्वास्थ्य का रक्षण किया जा रहा है। गौ आधारित खेती और खेती आधारित ग्रामोद्योग” को बढ़ावा देकर हर हाथ को काम और हर खेत को रसायन मुक्त बनाकर स्वास्थ्यपूर्ण पोष्टिक कृषि उपज से गांवों में समृद्धि लाने का प्रयास किया जा रहा है।