प्रादेशिक

देश के संविधान को खत्म करने पर तुली है केंद्र सरकार – मुजफ्फर हुसैन

भायंदर। संसद में बहुमत के बल पर तानाशाही चल रही है। देश के विविध राज्यों में भाजपा विरोधी सरकारों तथा विपक्षी पार्टियों की विचारधारा को खत्म ईडी, इनकम टैक्स समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर कुटिल षडयंत्र रच रही है। यह बातें केंद्र सरकार बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा देश को दिए गए संविधान को खत्म करने पर आमादा है। यह सिंह गर्जना कांग्रेस के पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन ने मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मीरारोड पूर्व के अस्मिता क्लब में आयोजित भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में की है।

उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई विरोधी पार्टियों की राज्य सरकारों को गिराने के लिए केंद्र सरकार किसी भी स्तर तक जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि दुनिया का इतिहास है कि तानाशाह नेता ज्यादा दिन नहीं टिकते।चुनाव एक तरह की जंग है, और इससे लड़ने के लिए हुसैन ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता दिखाने, और आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की।

इच्छुक उम्मीदवारों से अपने-अपने चुनिंदा प्रभागों में सभाएं – बैठकें आयोजित कर अधिकाधिक मतदाताओं तक पहुंचने एवं सत्ताधारी भाजपा के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने का आह्वान इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं मीरा-भायंदर के सह प्रभारी आनंद सिंह ने किया। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रकाश नागणे ने कहा कि अब तक मनपा चुनाव के लिए 150 इच्छुक कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन दिए हैं, और आने वाले दिनों में मनपा के सभी प्रभागों में कम से कम 140 सभाएं आयोजित करने की हमारी तैयारी है।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश दलवी, मीरा-भायंदर शहर-जिला अध्यक्ष प्रमोद सामंत, जिला कार्याध्यक्ष राकेश राजपुरोहित, मनपा गुटनेता जुबेर इनामदार, नगरसेवक अनिल सावंत, राजीव मेहरा, एस ए खान, अशरफ शेख, नगरसेविका मर्लिन डीसा, गीता परदेशी, रूबीना फिरोज, लीलताई पाटिल, पूर्व नगरसेवक फरीद कुरैशी सहित प्रकोष्ठ, ब्लाॅक के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान महिला अध्यक्ष रूपा पिंटो, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धेश राणे, कुणाल काटकर, दीप काकड़े, दीपक बागड़ी आदि ने कई युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का विशेष प्रयास किया, ये सभी हुसैन की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन का सूत्र संचालन सुशन शेट्टी ने किया। सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button