सूरत

सहारा दरवाजा ब्रिज के काम के लिए नौ दिन स्टेशन तरफ का ब्रिज बंद रहेगा

सहारा दरवाजा जंक्शन पर बन रहे शहर के सबसे उंचा मल्टीलेवल फ्लाइ ओवर ब्रिज की निर्णायक कार्य के लिए नौ दिन के लिए स्टेशन तरफ उतरने और चढऩे का रेम्प बंद किया जाएगा। सहारा दरवाजा जंक्शन पर फिलहाल ओवर ब्रिज पर बन रहे फ्लाइ ओवर ब्रिज के गर्डर का काम नौ दिन में पूरा किया जाएगा।

सहारा दरवाजा जंक्शन और रेलवे गरनाल पर मल्टीलेवल फ्लाइ ओवर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है। यह कार्य के तहत जंक्शन के मोड़ पर पलाइ ओवर ब्रिज को जोडर का काम करने का निर्णय लिया जाएगा। इस काम के लिए 21 अगस्त तक फ्लाइ ओवर ब्रिज का स्टेशन तरफ का हिस्सा सभी प्रकार के वाहन यातायात के लिए बंद किया जाएगा। मानदरवाजा से चढऩे वाले वाहनों को अनिवार्य सहारा दरवाजा जंक्शन पर उतरना पड़ेगा। स्टेशन जानेवाले वाहन चालकों को भी सहारा दरवाजा जंक्शन उतरकर रिंगरोड पर आगे जाना पड़ेगा।

मानदरवाजा से सहारा जंक्शन के बीच का ओवर ब्रिज कार्यरत रहेगा

वहीं स्टेशन से मानदरवाजा जाने वाले वाहन चालकों को सहारा दरवाजा जंक्शन से रेम्प चढ़ सकेंगे। मानदरवाजा और सहारा दरवाजा जंक्शन के बीच फ्लाइ ओवर ब्रिज शुरू रहेगा। लेकिन स्टेशन जाने के लिए और स्टेशन तरफ से आने वाले वाहनों के लिए सहारा दरवाजा जंक्शन पर से चढऩा- उतरना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button