
हर दिल तिरंगा” कार्यक्रम के तहत कल सूरत में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
वराछा उमियाधाम मंदिर मैदान में आयोजन
सूरत। विश्व स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके सूरत शहर के नाम 26 फरवरी को एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है। इसका श्रेय अर्चना विद्यानिकेतन, डॉ श्रीनिवास मिटकुल, रितु राठी एक सोच एनजीओ, गोयल इंटरप्राइजेज, रत्नसागर विद्यालय और मंगलम विद्यालय, उमियाधाम ट्रस्ट, पोपटभाई चैरिटेबल फाउंडेशन , भरारी फाऊंडेशन इन सभी संगठनों को एक साथ “हर दिल तिरंगा” शीर्षक के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में जाता है। देश के नागरिक कार्यक्रम स्थल पर तिरंगे को टैग कर शपथ लेंगे जो विश्व रिकॉर्ड बनेगा। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूनिवर्सल अमेजिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिलेगी।
इसकी जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 फरवरी को शाम 4 बजे वराछा उमियाधाम मंदिर में आयोजित किया गया है। इससे पूर्व अर्चना विद्या निकेतन सहित प्रतिभागी संस्थाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया। स्वयं सेवकों ने एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंचकर तिरंगे के प्रति जागरूकता फैलाई। यह विश्व रिकॉर्ड भी बन गया है।
अब 26 फरवरी को उमियाधाम मंदिर में 11,111 लोगों को तिरंगा टैग भेट किया जाएगा और ये सभी लोग हमेशा मन से तिरंगा टैग लगाने का संकल्प लेंगे। इस प्रकार तिरंगे के टैग के साथ संकल्प लेने वाला यह विश्व का पहला आयोजन होगा, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, यूनिवर्सल अमेजिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा दर्ज किया जाएगा।
इस मौके पर सांसद व गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री प्रफुल्लभाई पंशेरिया, मेयर हेमालीबेन बोघवाला सहित विधायक व समाजसेवी मौजूद रहेंगे।