प्रादेशिक

नवजात बालिका शिशु को दत्तक देने के नाम पर हफ्ता खोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

भायंदर। नवघर पुलिस स्टेशन की क्राइम ब्रांच पुलिस ने नवजात बालिका शिशु को दत्तक देने के नाम पर हफ्ता खोरी करने वाले एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम यश रोहित कुमार सोनी तथा अल्पेश कुमार गिरीश भाई कच्छीया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को हटकेस में रहने वाले मनीष रामदेव शंकर नए नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अपने एक मित्र चिराग मेहता के माध्यम से अल्पेश कच्छीया एक नवजात बालिका शिशु गोद लिया था। मनीष और उनकी पत्नी को दो लड़के हैं। लड़की ना होने के कारण उन्होंने नवजात बालिका शिशु को गोद लिया था।

अल्पेश ने बताया था कि उनकी पत्नी यह लड़की जन्म देने के बाद भाग गई। अल्पेश ने तत्काल 20 हजार रुपए डिलीवरी खर्च के नाम पर ले लिए। बाद में वह बालिका को यह कहकर वापस ले गया कि दत्तक के लिए आवश्यक कागजात पूर्ण करने हैं। 5 जनवरी को यश सोनी नाम के एक व्यक्ति ने मनीष को फोन किया कि कागज पत्र पूरे हो चुके हैं । उन्हें ढाई लाख पर देना होगा। मनीष ने उन्हे ढाई लाख रुपए दे दिए। ढाई लाख लेने के बाद भी आरोपियों ने लगातार और राशि देने के लिए फोन पर धमकाने लगे। इसी बीच मनीष को शांति हो गया कि दत्तक ली हुई बालिका, अल्पेश की नहीं है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तेज जांच करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस को यह पता चला कि बालिका अल्पेश की पत्नी का ना होकर उसके साथ काम करने वाली एक महिला का है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। नवघर पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले तथा सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे, पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, गणेश केकाण, पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत लांडे, महिला पुलिस उप निरीक्षक सारिका वाघचौरे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, नवनाथ घुगे, सुरेश चव्हाण, हवलदार चेतन राजपूत, सूरज घुनावत, ओमकार यादव तथा अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button