धर्म- समाज
आचार्य भगवंत श्री यशोविजयसूरी महाराज का सचिन में स्वागत
सूरत। श्री गुर्जरदेश सूर्यपुरी नगरी के आंगण में वेसू की सौभाग्यधरा पर मुमुक्षरत्न भाग्यकुमार एवं कुल दीपिका शैल्वीकुमारी आदि को 9-9 मुमुक्षों की भगवती प्रवज्या एवं तीन श्रमण भगवंतों के गणिपद प्रदान करने अहोभाग्यम परायात्रा में पधारने के लिए मुंबई से उग्र विहार करके भक्तियोगाचार्य पूज्य आचार्य भगवंत श्री यशोविजयसूरी महाराज आदि ठाणा आज सचिन में प्रवेश किया।
वाव निवासी महेता चंपाबेन शांतिलाल धरमचंद परिवार के पीयूषभाई शांतिलाल मेहता परिवार के सदस्य उपस्थित थे। और पूज्य आचार्य भगवंत श्री यशोविजयसूरी महाराज आदि ठाणा सचिन में स्वागत किया।