अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव : ”हाउजी अग्र महल की”में थिरके प्रतियोगी
1000 से ज्यादा प्रतियोगी राजा-महारानी की थीम पर तरह के परिधान में आये
सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में ”हाउजी अग्र महल की” मेघा म्यूजिक हाउजी का आयोजन दो भाग में शनिवार एवं रविवार को किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया की इस मौके पर सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल को राजमहल की थीम पर सजाया गया। शाम छः बजे से आयोजित कार्यक्रम में होस्ट आर जे मीत के अलावा तीन सिंगर और लाइव बैंड की प्रस्तुति के साथ हाउजी खिलाई गई।
विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा विभिन्न केटेगरी में ईनाम दिए गए
आयोजन में भाग लेने वाले 1000 से ज्यादा प्रतियोगी राजा-महारानी की थीम पर तरह के परिधान (ड्रेसप) में आये और प्रत्येक गाने के दौरान डांस भी किया। हाउजी दो पार्ट में खेला गया और प्रत्येक पार्ट के विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा विभिन्न केटेगरी में ईनाम दिए गए। आयोजन में सभी के लिए ट्रस्ट द्धारा अल्पाहार और खाने की व्यवस्था की गयी।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल, सचिव अनिल शोरेवाला, सहकोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल, युवाशाखा अध्यक्षा प्रशांत अग्रवाल सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य एवं युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें |