
बीजेपी का सनातन धर्म प्रेम और राष्ट्र धर्म प्रेम महज दिखावा : शिवसेना
मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताने का स्वागत करते हुए, शिवसेना ने बीजेपी पर व्यंगात्मक निशाना साधा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बीजेपी का सनातन धर्म प्रेम और राष्ट्र धर्म प्रेम महज एक दिखावा है। बीजेपी सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए के दोनों शब्दों का इस्तेमाल करती है। लाभ प्राप्त होते ही दोनों शब्दों से किनारा कर लेती है।
आनंद दुबे ने कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलाने वाले मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम कहने वाली बीजेपी यूपी चुनाव में लाभ लेने के लिए उसी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण का सम्मान देती है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्र प्रेम के नाम पर वीर सावरकर और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का बार बार नाम लेती है। परंतु उन्हें भारत रत्न देने के नाम पर चुप्पी साध लेती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस दोहरे चरित्र को जनता समझ गई है।