
महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक वकील पांडेय की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह सम्पन्न
मुंबई। मुंबई मनपा शालाओं में अपनी तीस वर्ष पांच महीने की लंबी सेवा के बाद गणपतराव कदम मार्ग मनपा शाला के वरिष्ठ शिक्षक वकील प्रसाद आर. पाण्डेय (राज्य पुरस्कृत शिक्षक) का सेवा सम्मान का कार्यक्रम शाला स्थित सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मनपा अधीक्षक आर. आर. पाण्डेय ने की।
कार्यक्रम में पूर्व उपशिक्षणाधिकारी चंद्रकेश सिंह, हिंदी राज्य साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे, डॉ दयानंद तिवारी, रामहित यादव, मनपा अधीक्षक श्रीमती सीमा चतुर्वेदी, विभाग निरीक्षक श्रीमती कांचन गोसावी, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, डॉ शिवधनी पाण्डेय, शिक्षक सेना कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय, संतोष पाण्डेय,राम नयन दूबे, कृपाशंकर पाण्डेय, जय प्रकाश दुबे, शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, श्रीमती मिथिलेश तिवारी, श्रीमती रमा चतुर्वेदी, राम नयन तिवारी, राज्य पुरस्कृत शिक्षक भरत पाण्डेय, श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय, ब्रम्हदेव मिश्र, अरविंद कुमार तिवारी, रामकुमार राय व वरिष्ठ शिक्षक माता चरण मिश्र सहित अनेक अधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे ।
वकील पाण्डेय के सम्मान समारोह में अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रस्ताविकी और अभिनंदन पत्र का उत्तरदायित्व शाला के वरिष्ठ शिक्षक महापौर पुरस्कृत सुभाष चंद्र यादव ने किया।महापौर पुरस्कृत मुख्याध्यापक कवि सुरेश मिश्र अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम का संचालन माता चरण मिश्र ने किया।