प्रादेशिक

छठ पूजा महापर्व हेतु मीरा भाईऺदर क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध कराई जाए : शैलेश पांडे

उत्तर भारतीय नेता एवं शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है की छठ पूजा में मीरा भाईदर में सभी स्थानों पर उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए शैलेश पांडे का कहना है कि छठ पूजा उत्तर भारतीय समाज का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें लाखों की संख्या में भक्तगण एवं व्रती सहभाग लेंगे।

अपने मिराभाईदर शहर में जेसल पार्क चौपाटी, भाईदर पश्चिम चौपाटी ,शिवार गार्डन , गोडदेव नवघर तालाब, साईं दत्त पैंडकरपाड़ा तालाब ,मिरा गांव तालाब ,जरी मरी काशीमीरा तालाब एवं अन्य स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2022 को होगा ।कोरोनाकाल के उपरांत इस वर्ष अत्यधिक संख्या में छठ व्रतियों एवं भक्तजनों के सहभाग होने की उम्मीद है अतः शैलेश पांडे ने आयुक्त से मांग की है कि

०१) मीराभाईदर क्षेत्र के सभी छठ पूजा स्थलों पर संपूर्ण स्वच्छता कर मिट्टी उपलब्ध कराई जाए

०२) सभी क्षेत्रों में लाइट की व्यवस्था की जाए, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सुरक्षा एवं महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षकों की तैनाती की जाए छठ पूजा में महिला भक्तों की संख्या अधिक होती है अतः विशेषता महिला पुलिस की सुरक्षा ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराई जाए

०३) पीने के पानी के काउंटर की व्यवस्था सभी स्थानों पर की जाए

०४) छठ व्रती एवं भक्तजनों को असुविधा ना हो अतः सभी स्थानों पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था हो

०५) जेसल पार्क चौपाटी एवं भाईदर पश्चिम चौपाटी पर छठ पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे 2016 से 2018 तक आयोजित किए गए थे जिसमें मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने स्टेज, लाइट ,कुर्सी ,डेकोरेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में जो मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराई थी ,उसे इस बार भी वह सारी सुविधाएं अवश्य मुफ्त प्रदान की जाए।

०६) अग्निशमन अत्यावश्यक सेवा हर स्थान पर उपलब्ध कराई जाए

०७) नाव एवं गोताखोर भी उपलब्ध कराई जाए ताकि जो व्रती पानी में जाकर श्री सूर्य देव जी को अर्घ्य अर्पित करते हैं वहां कोई असुविधा ना हो सके किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा हो सके।

०८) छठ व्रतियों एवं भक्तों एवं श्रद्धालुओं को सूचना दी जाए भीड़ में कोई कोई तो उसकी जानकारी भी दी जाए, सूचना केंद्र एवं स्वागत कक्ष बनाए जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button