उधना तेयुप द्वारा फिट युवा-हिट युवा साइक्लोथोन रैली आयोजित
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के लोकप्रिय प्रकल्प फिट युवा-हिट युवा के अंतर्गत तेयुप उधना द्वारा साइक्लोथोन रैली का आयोजन दिनांक २१ मार्च २०२१ प्रातः ७:०० बजे तेरापंथ भवन उधना से आयोजित किया गया। अमृत पुरुष आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यक् प्रभाजी के मंगलपाठ से तेयुप अध्यक्ष अरुण चण्डालिया सभा कार्यालय प्रभारी दिनेन्द्र चण्डालिया ने साइक्लोथोन रैली का शुभारंभ करवाया।
तेयुप किशोर मण्डल सदस्य टीशर्ट व कैप से सुसज्जित युवा फिटनेस का संदेश देते हुए तेरापंथ भवन से मढ़ी की खम्मणी, तीन रास्ता, हनुमान मंदिर, चौसठ जोगणिया माता मंदिर, साउथ झोन आफिस होते हुए ४ किलोमीटर साइकलिंग करते हुए पुनः तेरापंथ भवन पहुचे।
साइक्लोथोन रैली में तेयुप उधना के जागृत एवं जोशीले अध्यक्ष अरुण चण्डालिया, मंत्री मनीष दक, सहमंत्री गौतम आंचलिया, प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढ़िलीवाल, ज्ञानशाला प्रभारी मनोज बाबेल, एटीडीसी सहप्रभारी बसंत बोहरा, कार्यालय प्रभारी सुमित दुग्गड़, कार्यसमिति सदस्य अमित बड़ोला समेत २५ से अधिक युवाओं ने सहभागिता दर्ज की।
साइक्लोन रैली कार्यक्रम का सुंदर संयोजन संयोजक महेंद्र रांका ने किया। कार्यक्रम का प्रचार प्रसार वैभव ढ़िलीवाल एवं टीम ने किया।