बिजनेस

Dia को मिशन 84 के बारे में विस्तृत जानकारी दी

सूरत। Daman industrial Association तथा दी सदन गुजरात चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बीच दमन में मीटिंग हुई जिसमें व्यापार तथा एक्सपोर्ट को ज्यादा से ज्यादा कैसे बढ़ाया जाए उसे पर चर्चा हुई।  जिसमें डी आई ए के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र  तथा ऑफिस बीयर्स में भाग लिया।  चेंबर की ओर से देवकिशन मंघानी तथा हिरेन भाई ने भाग लिया। जिसमें काफी स्वस्थ चर्चाएं हुई।

Dia को मिशन 84 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। आने वाली 21 अक्टूबर को होने वाले समारोह के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी गई। डी आई ए इस समारोह में भाग ले तथा विभिन्न देश के चेंबर के प्रतिनिधि जो आ रहे हैं उनसे भी वे लोग चर्चा करके व्यापार को आगे से आगे बढ़ाये ऐसा देवकिशन मंगानी ने उन्हें आग्रह पूर्वक बताया।

साउथ गुजरात चेंबर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर एक इंडस्ट्रियलिस्ट को साथ में रखकर 5 ट्रिलियन इकोनामी को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए जो कि हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है।

उसमें हम एक-एक ट्रेड और इंडस्ट्री का व्यापारी सहयोग दे तो यह सपना साकार हो सकता है मिशन 84 में 84 देश को आपस में जोड़ा जाएगा तथा 84 हजार करोड़ का व्यापारिक लक्ष्य रखा गया है।

यह सपना प्रमुख  रमेश वगासिया तथा ऑफिस बियरर मिशन 84 समिति तथा सारे मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स का है जिसको मिलकर ही पूरा किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button