प्रादेशिकशिक्षा-रोजगार

राज्यपाल एवं डिप्टी सीएम ने किया डॉ मंजू लोढ़ा की पुस्तक का लोकार्पण

मुंबई। प्रसिद्ध कवियत्री, लेखिका एवं समाजसेविका श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा की पुस्तक “भारत भाग्य निर्माता – अनकही कहानियाँ” का लोकार्पण 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों राजभवन में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजू लोढ़ा के अलावा कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, ,सुधीर गोकर्णजी,अभिषेक लोढ़ा एवं अभिनंदन लोढ़ा भी मौजूद रहे।

श्रीमती लोढ़ा द्वारा लिखित इस पुस्तक “भारत भाग्य निर्माता – अनकही कहानियाँ” का प्रकाशन अभी हाल ही में हुआ है। जिसमें उन्होंने भारत माता के उन वीर सपूतों की जीवन गाथा को संक्षिप्त रूप में लिखा है, जिन्होंने देश की आन बान शान के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। श्रीमती लोढ़ा के अनुसार, यह किताब भारतमाता के तमाम वीर सपूतों के बारे में 2500 वर्षों का गौरवशाली इतिहास को अपने में समेटे हुए है।

“भारत भाग्य निर्माता – अनकही कहानियाँ” हर भारतीय के घर में होनी चाहिए ताकि उनके बच्चों को अपने देश के वीर सपूतों का इतिहास पता चल सके, जो अपने प्राणों की परवाह किए बिना निरंतर सरहद पर डटे हुए और अपने प्राणों की बाजी लगा रहे हैं। यह किताब विभिन्न मौकों पर उपहार स्वरूप भी दें, जो वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा देगी।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा सामाजिक कार्यों के साथ ही तमाम मंचों को साझा करती रही हैं। इसके अलावा उनका लेखन कार्य भी अनवरत जारी रहता है। “भारत भाग्य निर्माता – अनकही कहानियाँ” से पहले भी उनकी कई किताबें सुर्खियां व तारीफ बटोर चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button