
यूट्यूब पर क्रिप्टो करेंसी का वीडियो देखकर निवेश करना कपड़ा व्यापारी को पड़ा महंगा, लाखों रुपए गवाए
आजकल लोग तरह-तरह के लुभाने वाले विज्ञापन के झांसे में आकर लाखों रुपए गवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला सूरत में सामने आया है। जिसमे यूट्यूब पर क्रिप्टो करेंसी का वीडियो देखकर निवेश करना कपड़ा व्यापारी को महंगा पड़ा और 4.92 लाख रुपए से हाथ धोना पड़ा । घटना की शिकायत रांदेर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
सूरत के अडाजन पाटिया स्थित हमजा टावर निवासी मुजम्मिल बुलला ऑनलाइन कपड़ा का कारोबार करते हैं व्यापारी ने यूट्यूब पर क्रिप्टोबीज में निवेश करने से अच्छा मुनाफा होगा ऐसा वीडियो देखा था इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में भी क्रिप्टोबेज के बारे में विज्ञापन देखा था विज्ञापन में क्रिप्टोबेज में निवेश करने की लुभावनी ऑफर दी गई थी।
व्यापारी ने ऐड में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और उनकी स्कीम में जाकर क्रिप्टो में ऑनलाइन 4,92,000 रुपए ट्रांसफर किए थे। हालांकि रुपए ट्रांसफर करने के बाद वॉलेट में यूएसडीटी भेजना था। आखिरकार ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने रांदेर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।