सूरत

नारायण सेवा संस्थान का फ्री केम्प : सैकड़ों दिव्यांगों के बेबसीमुक्त सशक्त जीवन की राह खुली

प्रदेशभर से 482 दिव्यांगजन पहुंचे 307 का लिया मेजरमेंट व 88 का ऑपरेशन चयन

सूरत, 24 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, श्री शांताबेन त्रिभुवनदास पटेल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं टीएम पटेल इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में रविवार को सूरत के अलथान-भटार कम्युनिटी हॉल में निःशुल्क ऑपरेशन जांच-चयन और नारायण लिंब व केलिपर्स मापन केम्प आयोजित हुआ।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूरत सांसद मुकेश भाई दलाल और विशिष्ट अतिथि उधना विधायक मनु भाई पटेल, आयोजक हरीश भाई पटेल, नारायण सेवा निदेशक वंदना अग्रवाल, ट्रस्टी देवेंद्र चौबिसा, संरक्षक श्रवण कुमार अग्रवाल, श्री शांताबेन चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी धर्मेंद्रभाई पटेल और समाजसेवी मनसुख भाई धड़ूक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर समूचे गुजरात और महाराष्ट्र व राजस्थान से आए दिव्यांगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश भाई ने कहा मैं नारायण सेवा का दिव्यांगों की शानदार सेवाओं के लिए अभिनंदन करता हूँ।दिव्यांगों की सेवा को निरंतर रखने वाले संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूँ।

संस्थान के दिव्यांग और मानवीय सेवा के कार्य समाज और सरकार के लिए बहुमुल्य योगदान है। उन्होंने संपूर्ण गुजरात में दिव्यांगों के स्वास्थ्य और समृध्दि के संबंधित प्रकल्प शुरू करने के लिए नारायण सेवा संस्थान को हर संभव मदद देने की घोषणा की।

सांसद दलाल ने कहा दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संस्थान ने जितने प्रकल्प चलाये हैं वे सब अनुकरणीय और समाज उपयोगी है। दिव्यांगों को दुःख दर्द से मुक्ति दिलाकर सशक्त बनाने वाले शिविर में शामिल होना मेरा सौभाग्य है।

विजिट के दौरान सांसद दलाल एवं मंचासीन अतिथियों ने शिविर में आये दिव्यांगों के उदगार सुने और डॉक्टर टीम से उपचार और लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया भी जानी। नारायण सेवा के आर्टिफिशियल लिम्ब से लाभांवित जाह्नवी ने अपनी खुशी बयां करते हुए संदेशे आते हैं…हमें तड़पाते है गाने पर नृत्य किया।

प्रारम्भ में संस्थान ट्रस्टी एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद निदेशक अग्रवाल ने संस्थान की निःशुल्क सेवाएं ऑपरेशन,नारायण लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना,आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने जैसे अनेक प्रकल्पों की जानकारी दी। स्वागत भाषण टीएम इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष हरीश भाई पटेल ने किया।

वहीं आभार प्रस्तुतिकरण संस्थान ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबिसा ने किया। चौबिसा ने आज के केम्प की जानकारी देते हुए कहा प्रातः से खबर लिखे जाने तक 480 से ज्यादा रोगी आये। जिसमें बच्चे,वयस्क,वृद्ध और महिला सहित सभी आयु वर्ग से दिव्यांगों ने केम्प का लाभ उठाया।

शिविर एवं सूरत शाखा प्रभारी अचल सिंह भाटी ने केम्प का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और बताया कि आज शिविर में 482 से अधिक दिव्यांग आए जिन्हें संस्थान डॉक्टर व पीएंडओ टीम ने देखा और 282 दिव्यांगों का नारायण लिंब हाथ -पैर और 80 जन का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 88 रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु किया गया। इन सभी का निःशुल्क ऑपरेशन होगा।

ट्रस्टी ने कहा कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित दिव्यांगों को करीब 2 से 3 माह बाद नारायण लिम्ब पुनः सूरत में शिविर कर पहनाए जाएंगे। संस्थान द्वारा निर्मित ये नारायण लिंब गुणवत्ता युक्त है और वजन में हल्के हैं। उपयोग में टिकाऊ रहेंगे। सभी रोगियों को निःशुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार प्रदान किया गया। शिविर समारोह का संचालन ऐश्वर्य त्रिवेदी ने किया। संस्थान की 40 सदस्य टीम ने सेवाएं दी और स्थानीय 50 स्वयंसेवक ने निशुल्क श्रमदान किया।

नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है।

वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्टृपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 40 हजार से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है। संस्थान गुजरात के लाखों दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए प्रयास करेगा। स्थानीय दानीजनो के सहयोग से यह संभव होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button