सूरत : अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की पश्चिम क्षेत्र की राष्ट्रीय कार्यसमिति सम्पन्न
30 जुलाई को वैश्य सांसदों का सम्मान समारोह दिल्ली में होगा : अशोक अग्रवाल
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पश्चिम क्षेत्र गुजरात,महाराष्ट्र, गोवा,राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मुंबई इन सभी छह प्रदेशों की एवं राष्ट्रीय पदाधिकारीयो की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन 28 जुलाई रविवार को अवध उटोपीया, सूरत में रखी गई। जिसमें सभी प्रदेशों ने अपने अपने प्रांतों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भारूका ने गुजरात प्रांत की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि आज लोगों को जोड़ने के आईवीएफ को धर्म से जोड़ना होगा जिसमें वैश्य समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी के वरदान दिवस को पूरे देश के वैश्य समाज द्वारा महालक्ष्मी महोत्सव के रूप में मनाने के लिए कहा एवं सभी वैश्य घटकों को संगठन से जोड़ने के लिए कहा।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की 30 जुलाई को दिल्ली में सभी निर्वाचित वैश्य सांसदों का सम्मान समारोह रखा गया है। जिसमें सभी प्रदेशों के प्रांतों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि आईवीएफ की पूरे देश में हर तीन महीने में जोन वाइज मीटिंग का आयोजन अलग अलग क्षेत्रों में किया जाता है। जिसके माध्यम से सभी प्रदेशों के अध्यक्षों के साथ रूबरू वैश्य समाज के बारे में चिन्तन किया जाता है एवं IVF को पूरे देश में संगठित करने की रूपरेखा तैयार की जाती है।
इस अवसर पर गुजरात प्रदेश से संरक्षक सदस्यों अनिल रूंगटा, राजेश भारूका, राजू खण्डेलवाल, को अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल द्वारा शील्ड प्रदान करके सम्मान किया। इस अवसर पर दो नए संरक्षक सदस्य बने दीपक चोकसी, रमेश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
मीटिंग में वैश्य समाज के पश्चिम क्षेत्र के प्रदेशों द्वारा की जा रही सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक गतिविधियों एवं भविष्य में वैश्य समाज द्वारा किए जाने वाले कार्यों का एजेंडा तय किया गया।मीटिंग में सूरत वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भी रखा गया है।
मीटिंग में अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेशचंद्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत गर्ग, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राजेश भारूका, प्रदेश महामंत्री राजू खण्डेलवाल राष्ट्रीय उपाध्यक अनिल रूंगटा, दक्षिण गुजरात प्रभारी, दीपक चोकसी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, महिला अध्यक्ष इंद्रा अग्रवाल, युवा चेयरमैन निशी अग्रवाल, अध्यक्ष सलोनी चूरीवाल, सहित अन्य प्रांतों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आभार विधि प्रदेश महामंत्री राजू खण्डेलवाल द्वारा की गई।