
धर्म- समाज
लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट की शपथ विधि समारोह
सूरत। लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट की शपथ विधि समारोह क्रिस्टल प्राइसलाइन रेस्टोरेंट में रखी गई। इंस्टॉलिंग ऑफिसर पीएमसीसी लायन अशोक कानूनगो ने प्रेसिडेंट लायन वर्षा गोरीसरिया , वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र जी अग्रवाल,वाइस प्रेसिडेंट दिलीप जी गारोडिया, सेक्रेटरी गीता अग्रवाल ,ट्रेजर सिलविया जैन एवं नई टीम को स्थापित किया।
जीएसटी कोऑर्डिनेटर लाइन निशि अग्रवाल ने बताया किया विधि बहुत ही सुंदर तरीके से वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1लायन परेश पटेल, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,मोना देसाई एवं और महानुभव के समक्ष किया गया।