
छह दिवसीय फूड वर्कशॉप “टेस्ट ऑफ इंडिया” का आयोजन
अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में सोमवार, दिनांक 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक छह दिवसीय फूड वर्कशॉप “टेस्ट ऑफ इंडिया” का आरंभ किया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग राज्यों के व्यंजन जैसे कि साउथ इंडियन ,गुजराती ,पंजाबी, राजस्थानी ,बंगाली आदि कुकिंग एक्सपर्ट्स के द्वारा बनाना सिखाया जाएगा और छठे दिन कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा।
महिला शाखा अध्यक्षा बबीता अग्रवाल ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजिका सुषमा दारुका और सुशीला जैन का सहयोग प्रशंसनीय है। आयोजन में सोमवार को सोमवार को साउथ इंडियन, मंगलवार को गुजराती खाना, बुधवार को पंजाबी खाना एवं गुरुवार को राजस्थानी खाना बनाना सिखाया। वर्कशॉप में शनिवार तक कुकिंग एक्सपर्ट्स द्वारा अनेकों व्यंजन बनाना सिखाया जायेगा | ट्रस्ट द्वारा आयोजन में प्रतिदिन विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा।