सूरत

तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस ने किया डायवर्जन, इस रूट का कर सकेंगे उपयोग

सूरत शहर में सरकार द्वारा दिनांक 04/08/2022 के दिन 8 बजे से 12 बजे के बीच आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह तिरंगा यात्रा लालभाई कांटेक्टर स्टेडियम से राहुलराज मॉल होकर कारगिल चौक तक पदयात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ने की आशा है ।

भारी संख्या में लोग जुड़ने के कारण यात्रा पूरी हो तब तक ट्राफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए कई डायवर्जन रूट बनाए गए हैं। जाहेर जनता से अनुरोध है कि इस रूटो का उपयोग करें।

1. एयरपोर्ट तथा S.K. नगर से अठवा गेट आने वाले वाहनों को वाई जंक्शन से उधना मगदल्ला रोड और वीआईपी रोड का उपयोग कर अठवा गेट की तरफ जा सकते हैं।

2. अठवा गेट से एयरपोर्ट और S.K नगर जाने वाले वाहनों को सिटी लाइट रोड से उधना मगदल्ला रोड और वीआईपी रोड का उपयोग कर वाई जंक्शन से एयरपोर्ट तथा S.K नगर जा सकते हैं।

3.पाल उमरा ब्रिज पर आने वाले वाहनों को एसवीएनआईटी सर्कल से दाहिने ट्रन लेकर पार्ले पॉइंट तरफ आ सकते हैं।

4. अठवा गेट तरफ से पार्ले पॉइंट ब्रिज से यदि कोई वाहन आता है तो उसे एसवीएनआईटी सर्कल से यू टर्न लेकर पार्लेपॉइंट से सिटी लाइट रोड का उपयोग कर सकते है।

5. अन्य आंतरिक रास्तों का उपयोग करके आ-जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button