
राहुल गांधी सूरत की अदालत में हाजिर हुए , अगली सुनवाई 12 जुलाई को
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोर्ट में पेश होने के लिए सूरत आए थे। राहुल गांधी ने गत लोकसभा चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। इस मामले में सूरत के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ अप्रैल 2019 में मानहानि का केस दर्ज कराया था। आज इसी मामले में राहुल गांधी की पेशी हुई।
गत लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सब मोदी चोर क्यों होते हैं?’ ऐसा कहते हुए राहुल गांधी ने ‘ललित मोदी, निरव मोदी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिया था।’ राहुल गांधी की इस टिप्पणी को लेकर सूरत पश्चिम सीट से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी समाज को चोर बताया है। चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट बीएच कापडिया ने पूर्णेश मोदी की शिकायत स्वीकार करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था। जिसकी आज सूरत कोर्ट में पेशी थी।
आज कोर्ट में दर्ज कराए अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने किसी समाज के लिए ये बात नहीं कही, बल्कि चुनाव के दौरान एक राजनीतिक कटाक्ष किया था। राहुल गांधी ने कोर्ट को यह भी बताया कि उन्हें इस मामले में ज्यादा कुछ याद नहीं है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को मुकर्रर की है।
कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘अस्तित्व का पूरा रहस्य यह है कि कोई डर ना हो।’
“The whole secret of existence is to have no fear.”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 24, 2021
गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने सूरत एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे कोर्ट पहुंचे थे और करीबन एक घंटे कोर्ट में हाजिरी लगाने के बाद सीधे एयरपोर्ट पहुंचकर रवाना हो गए।