श्री श्याम मंदिर हिंडोला उत्सव, फाल्गुन मेले जैसा बना माहौल
सूरत : सावन मास की शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में वीआईपी रोड, वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में रविवार को फूल बंगला सजाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा वृन्दावन के “फूल बंगले” की तर्ज पर श्याम मंदिर प्रांगण को सजाया गया एवं बाबा श्याम का अद्भुत श्रृंगार किया गया।
इस मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा मोगरा के फूलों से बाबा का “फूल बंगला” सजाया गया। भक्तों को सोमवार द्वादशी के मौके पर भी “फूल बंगले” का दर्शन होगा।
इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा सुबह दस बजे से श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें पवन मुरारका एवं अमित शेरेवाला ने पाठ का वाचन किया। पाठ के दौरान अनेकों प्रसंगों पर भजनों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में शाम साढ़े पाँच बजे से लखदातार हॉल में हिंडोला उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएँ अपने घरों से लड्डू गोपाल को लेकर आयी।
इस मौक़े पर अनेकों झाकियाँ सजाई गई एवं भजनों की प्रस्तुति हुई। फूल बंगले का दर्शन करने के लिए देर रात तक भक्तों का ताँता लगा रहा।