श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम ने निकाली विशाल कावड़ यात्रा
भक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक किया
सूरत । पवित्र मास सावन के उपलक्ष में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन रविवार को सुबह सात बजे से किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि इस मौके पर सुबह नावड़ी ओवरा पर कावड़ की पूजा की गयी एवं जल भरा गया।
इसके पश्चात् यात्रा रवाना हुई। यात्रा के दौरान हाथों में कावड़ लिए सैंकड़ों भक्त भगवान शिव का गुणगान करते हुए चल रहे थे। यात्रा में डीजे एवं जीवंत झांकियाँ भी ट्रस्ट द्वारा सजाई गयी थी। यात्रा नावड़ी ओवरा से रवाना होकर घौड़-दौड़ रोड़, सिटी-लाइट होते हुए वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम पहुँची, जहाँ सभी भक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक किया।
मार्ग में यात्रा का स्वागत जगह-जगह पुष्प-वर्षा, जलपान आदि से किया गया। इस मौके पर सभी भक्तों के लिए ट्रस्ट द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। कावड़ यात्रा में ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका, कोषाध्यक्ष केदारमल अग्रवाल, सुभाष जगनानी सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।