सूरत : मधुसूदन ग्रुप का 24 वां रक्तदान शिविर,153 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
मधुसूदन ग्रुप के अतुल बांगड़ ने 50 से भी अधिक बार रक्तदान कर कायम की मिशाल
सूरत। शहर की विख्यात मधुसूदन ग्रुप द्वारा 24 वा रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आई माता रोड, सुदर्शन मिल प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 153 यूनिट रक्त संगृहीत हुआ। इस शिविर का उद्घाटन पूना पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर महश नायक के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक अग्रणी एवं उद्योगपति कृष्ण गोपाल, राम गोपाल, गिरधर गोपाल, श्रीकांत, मन मोहन, नवनीत, दीपक, यतिराज, अतुल, श्याम जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस सन्दर्भ में मधुसूदन ग्रुप के अतुल बांगड़ ने बताया की जब भी सूरत के अंदर रक्त की कमी होती है तो रक्तदान शिविर लगा लेते है। यहां गौरतलब है अतुल बांगड़ अब तक 50 से भी अधिक बार रक्तदान चुके हैं। जो समाज के युवा वर्ग के लिए एक ठोस एवं जीवंत उदहारण है। उन्होंने बताया की मधुसूदन ग्रुप हर 3 महीने में एक डॉक्टर शिविर का आयोजन करता है। समाज के सभी लोगो की सहायता से इस प्रकार का आयोजन होता है। शिविर में सभी की जांच करके उनके अंदर बीमारियों की जानकारी उपलबध कराई जाती है। जो हर 3 महीने में अलग – अलग फील्ड के डॉक्टर उपस्थित होकर सेमिनार करते है।
शिविर की दो विभूतियाँ –
अतुल बांगड़ : अब तक 50 से भी अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। हर 3 महीने में मेडिकल सेमिनार भारतीय उत्कर्ष परिषद के बैनर पर मेडिकल सेमिनार करते हैं। शहर में जब भी रक्त की कमी होती है तो शिविर लगा देते हैं। युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कैंसर से ठीक हुई किरण नवनीत मूंदड़ा ने दूसरी बार किया रक्तदान
किरण नवनीत मूंदड़ा 4 साल तक कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद पूरी तरह से ठीक होने के बाद दूसरी बार इस शिविर में रक्तदान की। महिलाओ के लिए उत्साहवर्धन का अनोखा एवं अनुपम उदहारण प्रस्तुत कर रही है।
रविवार के शिविर में महावीर हॉस्पिटल की टीम डॉक्टर गोविंदजी के निर्देशन में 10 लोगों की टीम ने सफलता पूर्वक रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।