सूरत
सूरत : प्री-नवरात्रि पर खेलेयायों से गूंजा अवध यूटोपिया का हॉल
सूरत के भाविन गरबा ग्रुप की ओर से गुरुवार रात अवध यूटोपिया में प्री-नवरात्रि का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप के 1000 खेलेयायों ने अवध यूटोपिया के हॉल में गरबा के स्टेप पर थिरके। ट्रेडिशनल और सेमी ट्रेडिशनल परिधानों में युवा जोश में दिखे। इसके साथ ही खेलेया पारंपरिक गरबा की रास के साथ कदम मिलाते हुए इस प्री-नवरात्रि का पूरा आनंद लेते दिखे।