
सूरत : प्रधानमंत्री के अभियान ‘हर घर तिरंगा’ पर 1,11,111 लोगों का सर्वे
लोगों में राष्ट्रीय भावना जागृत करने वाले विश्व रिकॉर्ड देश को समर्पित होंगे
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के भव्य आयोजन के तहत संकल्प एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित आजादी का अमृत महोत्सव, अर्चना विद्या निकेतन विद्यालय ने जनभागीदारी से प्रधानमंत्री के अभियान ‘हर घर तिरंगा’ पर स्कूल की ओर से 1,11,111 लोगों का सर्वे किया गया।’ हर घर तिरंगा’ अभियान द्वारा देशवासियों की राय ली गई। इस सर्वेक्षण द्वारा सभी देशवासी के हृदय में देशभक्ति की लौ सदा जलाए रखने की प्रेरणा दी गई।
इस सर्वे में 22 राज्यों और 8 अलग-अलग देशों में रहने वाले भारतीय लोगों ने ऑनलाइन फॉर्म के जरिए सर्वे में हिस्सा लिया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अर्चना विद्या निकेतन,इस राष्ट्रीय जागरूकता सर्वेक्षण में 100 से अधिक विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अर्चना विद्या निकेतन, डॉ. श्रीनिवास मिटकुल, रितु राठी एक सोच एनजीओ और भरारी फाउंडेशन के नाम से पंजीकृत है।
संकल्प एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित अर्चना विद्या निकेतन द्वारा हर घर तिरंगा के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जनभागीदारी द्वारा एक विश्व रिकॉर्ड ‘हर दिल तिरंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।11,000 लोगों ने तिरंगे का बैच लगाकर किया जाएगा और यह भागीरथ कार्य तिरंगे के शाश्वत महत्व को बनाए रखने और सभी के दिलों में राष्ट्रीय भावना को हमेशा जीवित रखने के महान उद्देश्य से किया जाएगा। यह आयोजन 26 फरवरी को वराछा, उमिया धाम में होगा ।
एक सुविकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए और देश से भ्रष्टाचार, चोरी, कर चोरी आदि विभिन्न बुराइयों को मिटाने के लिए साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना प्रबल हो और देश के प्रति सद्भावना विकसित हो और सभी संविधान के नियमों का पालन करें। इसलिए इन दोनों विश्व रिकॉर्ड को लोगों की भागीदारी से भारत को समर्पित करने जा रहे हैं।
संकल्प एजुकेशन ट्रस्टी धीरूभाई परडवा, डॉ. श्रीनिवास मीटकुल, प्रिंसिपल रजिता तुम्मा, रितु राठी, नितिन सैंदाने, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अश्विन सुदानी आदि प्रधानमंत्री को विद्यार्थियों, विद्यालय परिवार के तमाम कर्मचारियों ,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं नागरिकों के तरफ से अभिनंदन भेजा गया।