
हरियाणा – अंबाला में के अलघ परिवार ने सूरत के व्यापारी से 24.82 लाख का कपड़ा सामान खरीदने के बाद भुगतान करने में आनाकानी कर रहा था। जिससे पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार पिपलोद के चांदनी चौक स्थित स्नेहसागर सरिता अपार्टमेंट निवासी गौतम राजकुमार गर्ग (46) मूल हरियाणा-अंबाला का रहने वाला है। वे सारोली स्थित संगिनी टेक्सटाइल हब में श्री गणपति टेक्सटाइल के नाम से कपड़ा कारोबार करते है। वर्ष 2008 से 2121 के दौरान गौत्तमभाई की रिंग रोड पर आस्था टेक्सटाइल मार्केट में दुकान थी।
तब हमवतनी हरीश रोशनलाल अलघ उनकी दुकान पर आए थे। हरीश ने पुत्र मनीष और करण के साथ पंजाब लुधियाना में कारोबार करते हैं और समय पर भुगतान करेंगे ऐसी मीठी मीठी बातें करके विश्वास जीता। इसके बाद गौतम भाई ने हरीश भाई के भतीजे मुकेश अलघ को 24 लाख 82 हजार का माल अंबाला भेजा था। जिसका पेमेंट चुकाने में आनाकानी करके अलघ परिवार दुकान बंद करके फरार हो गया।
उनके साथ ठगी होने का एहसास होने पर गौतम गर्ग ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके आधार पर सलाबतपूरा पुलिस ने मनीष अलघ, हरीश अलघ, करण अलघ और मुकेश अलघ ( सभी रहने वाले अंबाला हरियाणा ) के खिलाफ 24 लाख 82 हजार की ठगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।