सूरत

भाजपा ने उत्तर भारतीयों साथ किया हैं सौतेला व्यवहार : कांग्रेस

सचिन में लगी कांग्रेस की नुक्कड़ चौपाल

यूपी विधानसभा २०२२ की सरगर्मियां सूरत में भी दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस द्वारा निरंतर चौपले लगाई जा रही हैं इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस ने शहर के सचिन इलाके में नुक्कड़ चौपाल लगाई।

चौपाल में उपस्थित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने वक्तव्य देते हुए कहा कि योगी ने यूपी को अपराध की राजधानी बना दिया हैं। यूपी में गुंडाराज चल रहा हैं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने निर्मम तरीके से किसानों को कुचल कर उनकी हत्या कर दी, सोनभद्र के उम्भा में आदिवासियो का नरसंहार हुआ, उन्नाव और हाथरस की बेटीयों के साथ जो हुआ उसने देश को अंतरराष्ट्रीय पटल पर शर्मिंदा करने का काम किया।

एनसीआरबी की आंकड़े बताते हैं कि यूपी में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हैं और अपराधों के मामले में यूपी नम्बर एक पर हैं। यूपी में सपा, बसपा और भाजपा ने राजनीति का अपराधीकरण कर प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया हैं इन तीनों दलों का सफाया कर इस बार प्रियंका गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस को सत्ता सौंपे।

उपस्थित अवधेश मौर्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि सूरत की मील-फेक्ट्रियो में काम करने वाले उत्तर भारतीय मजदूरों के साथ न्याय हो रहा हैं दिनरात खटने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन, पीएफ, ईएसआईसी, जैसे कोई कानूनी लाभ नहीं दिए जाते उनका शोषण-उत्पीड़न हो रहा हैं सत्ताधारी भाजपा ने कभी भी उनके अधिकारों की बात नहीं कि बल्कि शोषण करने वाले मलिकों साथ देते हैं मजदूरों की कही भी कोई सुनवाई नहीं हैं यूपी में भाजपा को हरा कर उनका घमंड तोड़िए।

उपस्थित शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा उत्तर भारतीयों के साथ सौतेला व्यवहार करती हैं सूरत में इतनी बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय मतदाता होने के बावजूद में आज तक कभी भी किसी उत्तर भारतीय को लोकसभा या विधानसभा का टिकट नहीं दिया इसी से पता चलता हैं कि भाजपा उत्तर भारतीय विरोधी पार्टी हैं।

कोरोना के समय यूपी के मजदूर परेशान थे किंतु सरकार ने कोई मदद नहीं की। माँ गंगा में लाशें तैर रही थी लोग बेड, ऑक्सीजन, दवाई के बिना मर रहे थे श्मशान में अंतिम संस्कर के लिए जगह नहीं थी इन सभी चित्रों को भूलना नहीं हैं यूपी में भाजपा का पूरी तरह सूपड़ा साफ करना हैं।

अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान, शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, अवधेश मौर्या, वेद प्रकाश पांडे, एस के दुबे, कनिष्क दुबे, श्रवण तिवारी समेत अन्य अग्रणी उपस्थित रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button