बिजनेस

रेवन्यू सेकेटरी के बाद ICAI ने करदाताओं को दिया झटका

नारायण शर्मा टैक्स कन्सल्टेंट ने बताया कि फाइनेंसियल इयर्स 2021-22 नॉन ऑडिट के आयकर रिटर्न भरने के लिए चंद दिन सेस रह गए है ओर अभी हर प्रोफेशनल के पास कई रिटर्न फाइल करने बाकी है।

ऐसे में लगातार रिटर्न की तारीख बढ़ाने की मांग भी की जा रही है पर अबकी बार सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है कारण की पहले ही सरकार के रेवन्यू सेकेटरी ही बोल चुके हैं कि तारीख नही बढ़ेगी और अब ICAI ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी हालत में तारीख नही बड़ाई जाएगी।

इसके साथ उन्होने कारण भी बताया कि प्रोफशनल लोग को भी बोला गया कि तारीख बढ़ाने व सरकार को लिखने में अपना टाइम खराब न करके रिटर्न फाइल में ध्यान दे ताकि ड्यू डेट के पहले टारगेट पूरा किया जा सके।

साथ ही ये भी जताया कि ये काम प्रोफेसनल का कम और टैक्सपेयर्स का ज्यादा है कि व टाइमली अपने सी ए को डोकोमेंट देकर रिटर्न फाइल करे ना कि लास्ट तारीखों का इंतजार करें। कारण की ये सी ए से ज्यादा टैक्सपेयर्स की लाइबिलिटी हैं कि व अपना रिटर्न फाइल समय पर करे।

कारण की तारीख बढ़ने पर फिर से करदाता नींद में सो जाते हैं और व ही लास्ट तारीखों में रिटर्न फाइल कराने आते हैं। जिससे प्रोफेसनल लोगो को ओर काम के लिए व इनकम टैक्स व जीएसटी में लगातार हो रहे बदलाव को समझने में समय नही मिल पाता है।

पर अभी भी काफी करदाता व एसोसिएशन आस लगाए हैं कि लास्ट दिनों में तारीख बढ़ पाएगी हा अगर पोट्रल ओर ज्यादा लोड़ हुवा तो 5 या 10% ही चांस लग रहा है।अन्यथा अभी तक तो कोई सरकार की मनसा नही है तारीख बढ़ाने की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button