
धर्म- समाज
इनर व्हील क्लब ऑफ सूरत सी फेस ने सिविल अस्पताल को दिया एक्सरे मशीन का उपहार
सूरत। इनर व्हील क्लब ऑफ सूरत सी फेस की ओर से गुरूवार को 17 जून दोपहर को मजूरा गेट स्थित न्यू सिविल अस्पताल के इमरजन्सी डिपार्टमेंट को क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत एडवांस एक्सरे मशीन भेंट की गई। क्लब अध्यक्षाचारू गोयल, सचिव अनिता तुत्सियान और प्रोजेक्ट चेयर साधना साबू ने बताया कि ये प्रोजेक्ट करीबन साढे पांच लाख रूपए का है। यह एक्सरे मशीन सभी अत्याधुनिक फिचर्स से लेस है।
इस मशीन का उद्घाटन क्लब के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक चेयरमेन स्नेहा जैन द्वारा किया गया। इस मौके पर सिविल के सुपरिटेन्डेंट डॉ. रागिनी व डॉ. पूर्वी देसाई मौजूद थे। अस्पताल ने क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य और कार्यकारिणी सदस्य सविता आर्या, कविता सर्राफ, अलका, साधना उपस्थित रहे।