शिक्षा-रोजगार
महिलाओं ने सीखे कोबिजनेस स्टार्टअप, बिजनेस आइडिया, संसाधन और फंडिंग के गुर
पिंकप्रेन्योर टीम और आहिर समाज महिला ग्रुप की ओर से 16 जून को अर्चना विद्या संकुल सूरत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं कोबिजनेस स्टार्टअप, बिजनेस आइडिया, संसाधन और फंडिंग की जानकारी तृष्णा याज्ञनिक कॉर्डियाने दी।
आहिर समाज की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने और समाज में उनकी अलग पहचान हो ऐसे उदेश्य से कॉर्पोरेटर मनीषा आहिर ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर महिलाओ को आगे बढऩे का प्रोत्साहन दिया। इस कार्यक्रम में पिंकप्रेन्योर के ट्रस्टी मनीषा महेश्वरी ने हाजरी दी थी और पिंकप्रेन्योर की निदेशक सुनीता नंदवानी ने इस आयोजन में योगदान दिया और इसे सफल बनाया।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्चना संकुल स्कूल की मालिक हीना कटारिया और विभा विवेक कटारिया ने भव्य आयोजन किया।