
कपड़ा बाजार में मजदूरों से जुड़े कई मुद्दों पर मजदूर यूनियन की बैठक
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर हड़ताल, रैली, धरना प्रदर्शन किए जाएंगे
सूरत। शहर के सहारा दरवाजा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में 12 अगस्त शनिवार को सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन की कपड़ा बाजार में मजदूरों से जुड़े कई मुद्दों पर मजदूर यूनियन की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मार्केटो के यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने पिछले कई सप्ताह से टेक्सटाइल मार्केट क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के नाम पर अवैध हफ्ता वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूर वर्ग बहुत पीड़ित और परेशान हैं।
इसके साथ-साथ पार्किंग के नाम पर भी टेम्पो चालकों से अवैध वसूली और अत्यधिक शुल्क वसूल किया जा रहा हैं बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई हैं। आगामी दिनों में हम प्रशासन को ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं का निराकरण करने हेतु अनुरोध करेंगे यदि उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता हैं तो हम आंदोलन शुरू करेगे जिसके तहत हड़ताल, रैली, धरना प्रदर्शन, जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मजदूरों के और 4 मुख्य प्रश्न
(1) मार्केट में मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिल रही हैं मजदूरी दरों में वृद्धि की आवश्यकता हैं।
(2) कुछ माह पूर्व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मजदूर यूनियन एवम फोस्टा द्वारा सर्वसहमति से पार्सल के वजन की सीमा अधिकतम 65 किलोग्राम तय किया गया था उसका भी सही ढंग से अमल नहीं हो रहा हैं।
(3) ट्रांसपोर्ट की सड़के खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
(4) पार्सल की बुकिंग की बिल्टी दूसरे दिन लेने जाना पड़ता हैं यह ऑनलाइन मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, प्रवक्ता शान खान, महासचिव देवप्रकाश पांडे, उपाध्यक्ष दीपचंद पांडे, अग्रणी बंगा पांडे, विंध्याचल ओझा, हनुमान प्रसाद शुक्ला, पवन पांडे, सियाराम यादव, मनोज पांडे, किन्नी शुक्ला, चिंतामणि पांडे, वेदप्रकाश दुबे, डब्बू शुक्ला पवन तिवारी, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे थे।