सूरत

मोटिवेटर स्पीकर, कथाकार भाविका माहेश्वरी ने शान्तिदूत आचार्य महाश्रमण जी के किए दर्शन

गत दिनों सूरत (गुजरात) की प्रतिभाशाली छात्रा भाविका सपुत्री राजेश माहेश्वरी को भगवान महावीर यूनिवर्सिटी सूरत में विराजित श्री जैन श्वेताम्बर तेरापन्थ धर्म संघ एकादशम अधिशास्ता शान्तिदूत श्री आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन करवाने का सुअवसर मिला। गुरुदेव के दर्शनार्थ हम कारगिल युद्ध के योद्धा फौजी दीपचंद नायक, गाजियाबाद से आए पंडित अभिषेक गौतम, अजमेरा फैशन के फाउंडर  अजय अजमेरा, राजस्थान के शेरगढ़ निवासी व सूरत प्रवासी तथा स्कॉलर एकेडमी के फाउंडर  राजेश माहेश्वरी व उनकी सपुत्री कुमारी भाविका माहेश्वरी सहित सभी पहुंचे थे।

भाविका एक कथाकार, मोटिवेशनल स्पीकर व लेखिका है। गुरुदेव को राजेश माहेश्वरी ने यह भी बताया कि भाविका चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी गांधीनगर, दक्षिण गुजरात वीर नर्मद यूनिवर्सिटी, तेलंगाना यूनिवर्सिटी व हिन्दू सुग्रीव यूनिवर्सिटी बाली में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर चुकी है। तथा नेपाल, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया जैसे देशों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी है। इस अवसर पर राजेश माहेश्वरी ने भाविका माहेश्वरी द्वारा लिखित पुस्तको की प्रतियां अवलोकनार्थ प्रदान की, इसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर लिखित संघर्ष से सफलता तक, आज के बच्चे कल के भविष्य, स्क्रीन टाइम टू ड्रीम टाइम, 21 सेंचुरी रेलेवेन्स ऑफ श्रीराम का समावेश है।

भाविका माहेश्वरी का परिचय

भाविका माहेश्वरी (15 वर्षीय) कथा वाचिका,प्रेरक वक्ता, लेखिका, टेडक्स स्पीकर,एंटरप्रेन्योर एवं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर

◆ गुजरात सूरत की भाविका माहेश्वरी ने 11 वर्ष उम्र के दौरान राम कथा द्वारा ₹52 लाख समर्पण निधि इकठ्ठा करके राम मंदिर अयोध्या में भेंट ,साथ ही पिक कोविड में आइसोलेशन सेंटर एवं लाजपोर सेंटल जेल में 3150 कैदियों के लिए विचार शुद्धि कथा
◆ पिछले 4 वर्षों में 65 हजार किलोमीटर का सफर करके पूरे देश मे 300 कार्यक्रम जिसमे देश की 100 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज,यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न विषयों पर मोटिवेशनल सेमिनार
◆ महामहिम राष्ट्रपति श्री मति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्पति भवन दिल्ली में भेंट
◆ द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनते ही उनकी जीवनी पर मोटिवेशनल बुक जिसकी गूँज पूरे देश विदेश की मीडिया में
◆ 14 जून को भारत के बाहर इंडोनेशिया हिन्दू सुग्रीव यूनिवर्सिटी में राम जी पर संबोधन
◆ भारत मे पहली बार CBSE स्कूल सिलेबस में डिजिटल अनुशासन बुक शामिल ये भाविका की पांचवीं पुस्तक विश्व मे पहली बार सनातन ABCD फ़्लैश कार्ड बच्चों के लिए

◆ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, राजस्थान के तत्कालीन राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, आसाम के तत्कालीन व पंजाब के वर्तमान राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात

◆ अनेकों मुख्यमंत्री एंवम मंत्रियों ने भाविका की जानकारी अपनी सोशल मीडिया में दी

◆ इसके अलावा राष्ट्र के लिए अनेकों अचीवमेंट हासिल किये जो गूगल पर ‘भाविका माहेश्वरी’ सर्च कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button