प्रादेशिक

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक ने नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन,मानदेय बढ़ाने की मांग

उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के अध्यक्षता में उदयपुर जिले एक दिवसीय रैली व ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को उदयपुर जिले के समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारिणी उपस्थित रहे l


बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के उद्बोधन में राजस्थान सरकार से पंचायत सहायकों के लिए पुरजोर मांग की है ,जिनमें नियमितीकरण का मुख्य मुद्दा है साथ ही सरकार से यह मांग की जब तक सरकार नियमितीकरण नहीं कर करती है तब तक हमें सम्मानजनक मानदेय 17700 रुपए दिए जाए। 2007-8 से विद्यार्थी मित्र के पद पर और वर्तमान में 2017 से पंचायत सहायक पद पर 27,000 पंचायत सहायक कार्यरत हैं ।जिनका मानदेय बहुत कम है ।जिनको मात्र 6000 रुपए दिया जाता है ।जोकि नरेगा मजदूरी से भी कम है ।सभी पंचायत सहायकों में भारी आक्रोश है ।सरकार से पुरजोर मांग की जाती है कि अति शीघ्र ग्राम पंचायत सहायकों को समय रहते नियमितीकरण कर हमें आश्वस्त करें ,अन्यथा जयपुर की धरा पर आंदोलन किया जाएगा। जो इस बार आर या पार वाला होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

आज के कार्यक्रम दिनेश सिंह राव संभाग संयोजक उदयपुर के निर्देशानुसार कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे तीलकेश आमेटा जिला संयोजक द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें सरदार सिंह बड़गाव ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कुमार प्रजापत कोटडा ब्लॉक अध्यक्ष ममता धाबाई गिरवा नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सायरा भेरू लाल मेघवाल सराड़ा अर्जुन सिंह गोगुंदा रोशन लाल झाड़ोल ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजेश कलाल निशा व्यास लीला पालीवाल मंजू चौहान गजेंद्र कुमार जितेंद्र गुर्जर गणेश लाल सुरेंद्र सिंह देवी सिंह आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button