शिक्षा-रोजगार

छात्रा ने बनाया अद्भुत चश्मा, ड्राइवर को नींद आने से रोकेगा, एक्सीडेंट होने से बचाएगा

इस चश्मे में नैनो डिवाइस कोडिंग की गई है

हमारे देश में कई ऐसे विद्यार्थी हैं क्योंकि नए-नए आविष्कार करते रहते हैं। कई बार हम खबरों में सुनते हैं कि किसी विद्यार्थी के द्वारा अद्भुत ऐसे आविष्कार करके नई मशीनरी या फिर मानव जीवन के लिए उपयुक्त और आवश्यकता वाली चीजें बनाई गई है।

ऐसी ही एक अद्भुत चीज गुजरात के मराठी स्कूल की एक छात्रा और उसकी सहपाठी ने बनाई है जो कि वाहन चालकों के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित हो सकती है।

गुजरात राज्य के सुरत शहर स्थित सनराइज स्कूल, डिंडोली गाम की छात्रा कुमारी खुशी उसकी सहपाठी प्रथा गजेंद्रसिंग सिसोदिया ने वाहन चालकों के लिए एक अद्भुत चश्मा बनाया है।

यह चश्मा पहनने से वाहन चालक को अगर गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आती है तो यह चश्मा उसके कान में तुरंत अलार्म बजा देगा जिसके कारण ड्राइवर की नींद टूट जाएगी और वह गाड़ी चलाने पर लक्ष्य केंद्रित कर पाएगा। यह चश्मा काफी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके बनाया गया है।

इस चश्मे में नैनो डिवाइस कोडिंग की गई है। इसके साथ ही इस चश्मे में एडवांस माइक्रोकंट्रोलर सहित सेंसर और बैटरी के साथ-साथ अलार्म डिवाइस भी लगाई गई है।

इस चश्मे को कुछ इस प्रकार से बनाया गया है कि ड्राइविंग करते समय यदि अचानक ड्राइवर को झपकी लगती है तो तुरंत चश्मे में लगा हुआ सेंसर एक्टिव हो जाता है और ड्राइवर के कान में एक लंबी बीप बजाता है जिसके कारण ड्राइवर की नींद खुल जाती है।

कुमारी खुशी और उसकी सहपाठी प्रथा गजेंद्रसिंग सिसोदिया को यह आईडिया तब आया जब बीते कुछ महीनों पहले ही उन्होंने एक दुर्घटना के बारे में सुना। दुर्घटना वाहन चालक को नींद लगने के कारण हुई थी जिसके बाद कुमारी खुशी और उसकी सहपाठी को ऐसा चश्मा बनाने का विचार मन में आया।

यह चश्मा सचमुच भारत में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। तथा कुमारी खुशी अपने द्वारा बनाए गए इस चश्मे को बहुत जल्द ही पेटेंट करवाने के बारे में सोच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button